scriptMI vs LSG: रोहित और नमन की तूफानी पारी गई बेकार, लखनऊ जीतकर भी प्लेऑफ से हुई बाहर | ipl 2024 mi vs lsg highlights rohit sharma naman dhir kl rahul nicholas pooran fifty lucknow supergiants beat mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

MI vs LSG: रोहित और नमन की तूफानी पारी गई बेकार, लखनऊ जीतकर भी प्लेऑफ से हुई बाहर

IPL 2024, MI vs LSG Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया लेकिन प्लेऑफ से बाहर हो गई।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 12:59 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2024
IPL 2024, MI vs LSG Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ जीत हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब अंतिम चार में पहुंचने के लिए सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स बची हैं और जगह सिर्फ एक हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 214 रन बनाए। 215 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 196 रन बना सकी और 18 रन से मैच हार गई।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपरजायंट्स को कप्तान केएल राहुल और देवदत्त पडिकल ने शुरुआत दी। मैच के पहले ही ओवर में पडिकल बिना खाथा खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने कप्तान का साथ दिया लेकिन वह 28 रन का योगदान ही दे पाए। दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर चलते बने।
एक छोर केएल राहुल ने संभाल कर रखा और निकोलस पूरन ने आकर तेजी से रन बनाना शुरू किया। पूरन ने 19 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 29 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 75 रन ठोक दिए और नुवान तुषारा की गेंद पर आउट हुए। आयुश बदोनी ने 10 गेंदों में 22 और क्रुणाल पंड्या ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए। केएल राहुल ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली और टीम को 214 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोहित और नमन धीर की पारी गई बेकार

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही और रोहित शर्मा के साथ डेवाल्ड ब्रेविस ने 6 ओवर में 53 रन बना डाले। 9वें ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा और ब्रेविस 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 120 तक पहंचते पहुंचते मुंबई ने 5 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 38 गेंदों में 68 रन बनाए। आखिर में नमन धीर ने 28 गेंदों में नाबाद 62 रन का पारी खेली लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs LSG: रोहित और नमन की तूफानी पारी गई बेकार, लखनऊ जीतकर भी प्लेऑफ से हुई बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो