इससे पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही और पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में ही 62 रन कूट दिए। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने डेविड वॉर्नर को 52 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पथिराना की गेंदबाजी में धार देखने को मिली और उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ, फिर मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिल्ली की अच्छी शुरुआत पर पानी फेरने की कोशिश की।
इसके बाद दुनिया ने ऋषभ पंत का प्रचंड रूप फिर से देखा और उन्होंने 32 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 191 रन बनाने में सफल रही। चेन्नई की ओर से मथिशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान और रवींद्र जडेजा को भी 1-1 सफलता मिली तो दीपक चाहर ने 4 ओवर में 42 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुई।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन ओवर के भीतर ही दोनों ओपनर्स, रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने पारी संभाली और 10 ओवर तक टीम को 70 के पार पहुंचा दिया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ी और मिचेल को बोल्ड कर दिया। 100 का स्कोर पार होते ही रहाणे आउट हो गए। शिवम दुबे 17 गेंदों में 18 रन बना सके। आखिरी ओवरों में धोनी ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाकर वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दिल्ली ने 20 रन से मैच जीत लिया।