क्रिकेट

LSG vs PBKS: पहली जीत की तलाश में केएल राहुल, आज कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs PBKS Probable Playing 11: आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज शनिवार लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल को आज पहली जीत की तलाश होगी तो वहीं शिखर धवन दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगे। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 कैसी होगी?

Mar 30, 2024 / 11:08 am

lokesh verma

LSG vs PBKS Probable Playing 11: आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज शनिवार 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। शुरुआती मैच हारने के बाद आज लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल को पहली जीत की तलाश होगी तो वहीं शिखर धवन की पंजाब किंग्‍स दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी। दोनों ही कप्‍तान अपनी मजबूत प्‍लेइंग इलेवन के साथ नजर आएंगे। ऐसे में दर्शकों को आज जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 पर।

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों के साथ काफी ताकत है, लेकिन स्‍टोइनिस और डीकॉक पहले मैच फ्लॉप रहे थे। लखनऊ के पिछले मैच में कप्‍तान केएल राहुल और निकोलस पूरन को छोड़कर किसी का बल्‍ला नहीं चला सका था। वहीं, गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में केएल राहुल आज कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

हर्षल पटेल की ख़राब फॉर्म चिंता का विषय

वहीं, पंजाब की बात करें तो उसके पहले दोनों मैच काफी हद तक योजना के अनुरूप रहे। हालांकि एक जीता तो एक में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्‍स के पास इस बार अधिक मजबूत गेंदबाजी इकाई है। हालांकि हर्षल पटेल की ख़राब फॉर्म चिंता का विषय होगी, यह देखते हुए कि वह उनके नामित डेथ ओवर गेंदबाज है।

यह भी पढ़ें

लखनऊ से आज हिसाब बराबर करने उतरेगी गब्बर की पंजाब, जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड



पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

यह भी पढ़ें

LSG vs PBKS: लखनऊ को घर में चुनौती देगी पंजाब, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs PBKS: पहली जीत की तलाश में केएल राहुल, आज कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.