मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डिकॉक ने राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की लेकिन वह 6 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल को भी उमेश यादव ने 7 रन पर चलता किया। राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम को 90 के पार पहुंचाया लेकिन 91 के स्कोर पर वह खुद आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन के साथ मिलकर स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और आयूष बदोनी ने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को 163 तक पहुंचा दिया।तेवततिया और साई सुदर्शन ही पार कर पाए 30 का आंकड़ा
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। टाइटंस को पहला झटका यश ठाकुर ने दिया और गिल को 19 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद विलियमसन 1 रन बनाकर रवि बिश्वोई का शिकार हो गए। साई सुदर्शन भी अगले ओवर में क्रुणाल पंडज्या की गेंद पर आउट हुए। राहुल तेवतिया ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 130 रन पर ही ढेर हो गई।