क्रिकेट

LSG vs DC: लखनऊ में आज बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियिम में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले जान लीजिये लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।

Apr 12, 2024 / 10:48 am

lokesh verma

LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल 2024 का 26वां मैच आज शुक्रवार 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुंबई में खेला जाएगा। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स सिर्फ 2 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है। ऋषभ पंत की टीम आज जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएगी। लेकिन, उसके लिए इकाना में एलएसजी को हराना आसान नहीं होगा, क्‍योंकि लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। इस अहम मैच से पहले जान लीजिये लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से ही गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा असरदार रहते हैं। यहां गेंद काफी रुककर आती है, जिसे समझना बल्‍लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है। इसलिए यहां अक्‍सर लो स्कोरिंग मैच होते हैं।

आईपीएल के इस सीजन में यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं, जिनमें मेजबान लखनऊ ने जीत दर्ज की है। पहले मैच में लखनऊ ने यहां 199 रन बनाए थे और पंजाब के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मैच में लखनऊ ने 163 रन बनाते हुए 33 रन से जीत हासिल की थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्‍क्‍वाड

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी।

यह भी पढ़ें

लखनऊ और दिल्‍ली की भिड़ंत आज, जानें कब-कहां देखें एकदम फ्री लाइव मैच



दिल्‍ली कैपिटल्‍स का फुल स्‍क्‍वाड

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, मिशेल मार्श, कुलदीप यादव, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, शाई होप, मुकेश कुमार, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्टवाल, स्वास्तिक चिकारा।

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेलेक्‍शन तय! रोहित शर्मा ने खुद कही ये बात

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs DC: लखनऊ में आज बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.