लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहसिन खान ने अपनी पहली गेंद पर रचिन रविंद्र को बोल्ड मार दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ 17 और अजिंक्य रहाणे 36 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
धोनी ने लगाए 2 छक्के और 3 चौके
शिवम दुबे 3 तो समीर रिजवी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोईन अली के साथ मिलकर जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को भी 100 के पार पहुंचाया। मोईन अली ने रवि बिश्नोई के ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर चेन्नई की रनगति को बढ़ाया लेकिन ओवर की 5वीं गेंद पर वह डीप मिडविकेट पर लपके गए। इसके बाद धोनी ने जड़ेजा के साथ मिलकर कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 170 के पार पहुंचा दिया। जडेजा 57 तो धोनी 28 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ को लगातार तीसरी हार से बचने के लिए 177 रन बनाने होंगे।