इस हार की सबसे बड़ी वजह रही मुंबई इंडियंस और सूर्यकुमार यादव की स्लो बैटिंग। एक जमाने में वीरेंद्र सहवाग भी 100 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते थे लेकिन टी20 क्रिकेट में अगर आपका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का हो तो सवाल उठेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 24 गेंदों का सामना किया और 19 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और एक चौका भी लगाया फिर वह स्ट्राइक रेट 100 के पार नहीं पहुंचा सके।