इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच लगभग 2 घंटे देरी से शुरू हुआ और अंपायर्स ने 20-20 के बजाय 16-16 ओवर्स का कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नुवान तुषारा ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी मैच की पहली गेंद पर ही सुनील नरेन को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। वेंकटेश अय्यर ने 42 रन की पारी खेली तो नितीश राणा ने 33, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रनों का योगदान देकर टीम को 157 के स्कोर तक पहुंचाया।
रोहित-ईशान के बाद बिखर गई MI
158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी। सुनील नरेन ने 7वें ओवर में मुंबई को पहला झटका दिया और ईशान को 40 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद मुंबई के विकटों की झड़ी लग गई और देखते ही देखते 92 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई। हालांकि एक छोर से तिलक वर्मा ने कोशिश जरूर की और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 16 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 139 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की यह 9वीं हार है तो कोलकाता नाइट राइडर्स की यह 9वीं जीत है।