क्रिकेट

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, KKR के साथ Mitchell Starc ने जीता IPL खिताब, अब लेंगे संन्यास!

Mitchell Starc Retirement: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 08:50 pm

Vivek Kumar Singh

Mitchell Starc Retirement Update: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने संकेत दिए हैं कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ क्रिकेट खेलने के लिए वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। आईपीएल (IPL) में लंबे समय के बाद मिचेल स्टार्क की वापसी शानदार रही, जिसका समापन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खिताबी जीत के साथ हुआ। इससे पहले वह लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देते रहे। हालांकि अब स्टार्क का इस कैश-रिच लीग में फिर से शामिल होने का निर्णय सफल रहा और अब वह अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं को बदलने पर विचार कर रहे हैं।

2014-15 में RCB के लिए खेले थे Starc

स्टार्क ने कहा, “पिछले 9 साल मैंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए हैं। जब क्रिकेट से समय मिलता था, तब मैं वह समय अपनी पत्नी और परिवार को देता था। लेकिन अब मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। वनडे विश्व कप अभी बहुत दूर है, तो मैं एक फॉर्मेट को छोड़ भी सकता हूं।” मिचेल स्टार्क ने इससे पहले सिर्फ़ दो बार 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ख़ुद को तरोताजा रखने के लिए वह आईपीएल नहीं खेल रहे थे। 2009 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद स्टार्क ने अभी तक सिर्फ 137 टी20 खेले हैं।

फिर से KKR के लिए खेंलेंगे स्टार्क

स्टार्क ने आगे कहा, “मैंने इस आईपीएल सीजन का पूरा लुत्फ़ उठाया। इसके बाद हमें विश्व कप खेलना है, जिसका अपना लाभ है। इस लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने के बाद आप विश्व कप के लिए भी तैयार होते हैं। “इस तरह यह विश्व कप की तैयारियों का भी एक हिस्सा है। मुझे नहीं पता कि अगले साल का क्या शेड्यूल है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फिर से कोलकाता के लिए टूर्नामेंट खेलता नज़र आऊंगा।” स्टार्क को इस साल कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

नॉकआउट्स में मचाई सनसनी

प्लेऑफ में स्टार्क का प्रदर्शन महत्वपूर्ण था। सीजन की खराब शुरुआत के बावजूद, जहां उन्होंने अपने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 100 रन दिए, स्टार्क केकेआर के दोनों प्लेऑफ मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जो कि आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ। स्टार्क ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद के खिलाफ ही 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे और फिर फाइनल में उन्होंने 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: वो रोती रहीं, हौसला बढ़ाती रहीं, SRH हार गई लेकिन LSG के मालिक संजीव गोयनका को सिखाया सबक

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, KKR के साथ Mitchell Starc ने जीता IPL खिताब, अब लेंगे संन्यास!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.