…तो बगैर खेले ही आरसीबी फाइनल में पहुंच जाएगी
आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और पिछले कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं कि क्या प्लेऑफ के मुकाबलों में भी बारिश खलल डालेगी? मंगलवार 21 मई को आईपीएल क्वीलिफायर-1 कोलकाता और हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। जहां पिछले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। अगर ये मैच भी धुला तो बगैर खेले ही आरसीबी फाइनल में पहुंच जाएगी।बारिश ने डाली खलल को किसे होगा फायदा
दरअसल, प्लेऑफ के किसी मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं है। क्वालीफायर-1 में बारिश होने की स्थिति में मैच कम से कम 5-5 ओवर का कराने या सुपर ओवर से नतीजा हासिल करने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अगर फिर भी नतीजा नहीं आता है तो पॉइंट्स टेबल ऊपर रैंक वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में केकेआर सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि एसआरएच को एलिमिनेटर की विजेता से दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। यह भी पढ़ें