काव्या ने हार के बावजूद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने सबको गौरवांवित किया है। उन्होंने टी20 खेलने का तरीका बदल दिया। काव्या ने कहा, “आप लोगों ने जैसा खेल दिखाय है, उसकी वजह से ही आज सब लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं। आप सभी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और इसकी वजह से आपका खेल देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचे। भले ही खिताब केकेआर ने जीता हो लेकिन मुझे विश्वास है कि हर कोई हमारे बारे में बात करने वाला है।”
KKR के सामने नहीं चले SRH के बल्लेबाज
आपको बता दें कि रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले आंद्रे रसल की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और वेंकटेश अय्यर के शानदार अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और पैट कमिंस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।