रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर की चोट गंभीर है। दावा किया जा रहा है कि मिलर करीबी दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए केन विलियम्सन का कहना है कि मिलर आगामी कुछ मैच मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा, क्योंकि वह फॉर्म में है। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वे ही गुजरात की जीत के हीरो थे।
केन विलियम्सन ने की पुष्टि
केन विलियम्सन ने पंजाब के खिलाफ मिलर की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह हफ्ते, दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खेलकर अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन मिलर के नहीं होने का दुख है। वह हफ्ते और दो हफ्ते के लिए मिस कर सकते हैं। ये बयान विलियमसन ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान दिया था।
यह भी पढ़ें
क्या हैदराबाद में आज फिर बल्लेबाज उधेड़ेंगे गेंदबाजों की बखिया, जानें पिच रिपोर्ट
अगला मुकाबला 7 अप्रैल को
बता दें कि इस सीजन में गुजरात टाइटंस पहले ही मोहम्मद शमी जैसे घातक गेंदबाज की चोट से जूझ रही है। अब डेविड मिलर की चोट ने टीम की परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। अब गुजरात के फैंस और टीम का मैनेजमेंट ये ही दुआ करेगा कि मिलर की चोट गंभीर न हो और वह जल्दी ही टीम में वापसी करें। गुजरात का अब अगला मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से है।
यह भी पढ़ें