क्रिकेट

GT vs KKR: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।

नई दिल्लीMay 13, 2024 / 11:23 pm

Vivek Kumar Singh

GT vs KKR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक मिला, जिसके बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 अंक हो गए हैं और वह पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
अहमदाबाद से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बारिश फिर से तेज हो गया है और मैदान पर फिर से कवर्स लगा दिए गए हैं। अब तक 2 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है और अब मैच शुरू होने की संभावना काफी कम है। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बारिश रुकी, हटाए गए कवर्स

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स भी हटा लिए गए हैं। हालांकि पिच पर अभी भी कवर्स को बरकरार रखा गया है। आउटफील्ड को सुखाने के लिए सुपरशॉकर्स चलाए जा रहे हैं। हालांकि मैच के शुरू होने में अभी भी कम से कम 30 मिनट लग सकते हैं।

अब तक नहीं हुआ टॉस

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 63वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। मैदान पर कवर्स लगाए गए हैं, कुछ फ्लडलाइट्स भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में मैच अगले 1 घंटे तक शुरू होने की संभावना हीं है।
Ahmedabad Rain

रद्द हुआ मैच तो किस टीम का होगा नुकसान

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच खेला जाने वाले आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला रद्द हो गया तो गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से आधिकारित तौर पर बाहर हो जाएगी। कोलकाता की टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह टीम पहले ही प्लेऑफ की टिकट हासिल कर चुकी है। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिए जाएंगे। कोलकाता ने 19 अंक हो जाएंगे तो गुजरात टाइटंस के 11 अंक होंगे और उनका सिर्फ एक मुकाबला बच जाएगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 16 मई को होगा।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, विजय शंकर, केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन और अल्लाह ग़ज़नफ़र।
ये भी पढ़ें: लगातार 3 हार के बाद RR की बढ़ी मुश्किलें, जोस बटलर ने अचानक छोड़ दिया कैंप

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs KKR: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.