GT vs KKR: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 63वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक एक अंक मिले। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई।
GT vs KKR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक मिला, जिसके बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 अंक हो गए हैं और वह पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
अहमदाबाद से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। बारिश फिर से तेज हो गया है और मैदान पर फिर से कवर्स लगा दिए गए हैं। अब तक 2 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है और अब मैच शुरू होने की संभावना काफी कम है। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएंगे और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बारिश रुकी, हटाए गए कवर्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स भी हटा लिए गए हैं। हालांकि पिच पर अभी भी कवर्स को बरकरार रखा गया है। आउटफील्ड को सुखाने के लिए सुपरशॉकर्स चलाए जा रहे हैं। हालांकि मैच के शुरू होने में अभी भी कम से कम 30 मिनट लग सकते हैं।
अब तक नहीं हुआ टॉस
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 63वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। मैदान पर कवर्स लगाए गए हैं, कुछ फ्लडलाइट्स भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में मैच अगले 1 घंटे तक शुरू होने की संभावना हीं है।
रद्द हुआ मैच तो किस टीम का होगा नुकसान
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच खेला जाने वाले आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला रद्द हो गया तो गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से आधिकारित तौर पर बाहर हो जाएगी। कोलकाता की टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह टीम पहले ही प्लेऑफ की टिकट हासिल कर चुकी है। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिए जाएंगे। कोलकाता ने 19 अंक हो जाएंगे तो गुजरात टाइटंस के 11 अंक होंगे और उनका सिर्फ एक मुकाबला बच जाएगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 16 मई को होगा।