क्रिकेट

GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को टक्कर देने गुजरात टाइटंस उतर चुकी है। यह मैच मेजबान टीम के लिए बहुत की महत्वपूर्ण है।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 07:10 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, GT vs CSK Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 59वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में गुजरात जीत भी जाती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है। लेकिन फिर वह कप्तान शुभमन गिल ने पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी आज डेब्यू करेंगे, जो अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन धोनी की कप्तानी में नहीं खेल रही है लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। सीएसके ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर लगातार दो फाइनल मुकाबले खेलने वाले गुजरात टाइटंस इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही है। टीम 11 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई है और आखिरी पायदान पर है। हालांकि आज के मैच के नतीजे से उनके आगे का सफर भी तय हो जाएगा।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।
ये भी पढ़ें: सैमसन-चहल को छोड़ T20 वर्ल्डकप के लिए रवाना होंगे रोहित-बुमराह, जय शाह ने भी किया कन्फर्म

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाड ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.