चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन धोनी की कप्तानी में नहीं खेल रही है लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। सीएसके ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर लगातार दो फाइनल मुकाबले खेलने वाले गुजरात टाइटंस इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही है। टीम 11 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई है और आखिरी पायदान पर है। हालांकि आज के मैच के नतीजे से उनके आगे का सफर भी तय हो जाएगा।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।