scriptIPL 2024: गुजरात टाइटंस ने बिगाड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का समीकरण, रोमांचक हुई अंतिम 4 की रेस | ipl 2024 gt vs csk highlights gujarat titans beat chennai super kings playoffs scenario shubman gill ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने बिगाड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का समीकरण, रोमांचक हुई अंतिम 4 की रेस

Indian Premier League 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस को और रोमांचक बना दिया है।

नई दिल्लीMay 10, 2024 / 11:48 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, GT vs CSK Highlights
IPL 2024, GT vs CSK Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइंटस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के रिकॉर्ड दोहरा शतकीय साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 231 रन बनाए। 232 रन के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 196 रन बना सकी और मुकाबला 35 रन से हार गई। इस हार ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ की राह को मुश्किल कर दिया है और अपने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने धमाकेदार शुरुआत दी और दोहरा शतकीय साझेदारी। इस रिकॉर्ड साझेदारी को तुषार देशपांडे ने तोड़ा और 103 के स्कोर पर सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शुभमन गिल भी 104 रन बनाकर देशपांडे का शिकार हुए। मिलर ने आखिरी ओवरों में 16 रन बनाकर टीम को 231 तक पहुंचाया।

मोहित शर्मा ने फिर बरपाया कहर

232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 ओवर में 10 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेरिल मिचेल और माईन अली ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। 119 के स्कोर पर डेरिल मिचेल को आउट कर मोहित शर्मा ने सीएसके को चौथा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने मोईन अली और शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की राह सुनिश्चित कर दी। धोनी ने 11 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन जरूर बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

रोमांचक हुई अंतिम चार की रेस

इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन अभी भी अंतिम चार टीमें तय नहीं हुई हैं। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर अब तक एक भी टीम ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना तय है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी रेस में हैं। चेन्नई की राह इस हार के बाद मुश्किल हो गई है। अब उसके पास सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं और दोनों में जीत बेहद जरूरी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने बिगाड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का समीकरण, रोमांचक हुई अंतिम 4 की रेस

ट्रेंडिंग वीडियो