इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने धमाकेदार शुरुआत दी और दोहरा शतकीय साझेदारी। इस रिकॉर्ड साझेदारी को तुषार देशपांडे ने तोड़ा और 103 के स्कोर पर सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद शुभमन गिल भी 104 रन बनाकर देशपांडे का शिकार हुए। मिलर ने आखिरी ओवरों में 16 रन बनाकर टीम को 231 तक पहुंचाया।
मोहित शर्मा ने फिर बरपाया कहर
232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 ओवर में 10 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद डेरिल मिचेल और माईन अली ने पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। 119 के स्कोर पर डेरिल मिचेल को आउट कर मोहित शर्मा ने सीएसके को चौथा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने मोईन अली और शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की राह सुनिश्चित कर दी। धोनी ने 11 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन जरूर बनाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
रोमांचक हुई अंतिम चार की रेस
इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन अभी भी अंतिम चार टीमें तय नहीं हुई हैं। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर अब तक एक भी टीम ने प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना तय है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी रेस में हैं। चेन्नई की राह इस हार के बाद मुश्किल हो गई है। अब उसके पास सिर्फ 2 मैच बचे हुए हैं और दोनों में जीत बेहद जरूरी है।