क्रिकेट

ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बताकर IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देखा तो हो गया मोये-मोये

IPL 2024: आईपीएल मैच देखने के लिए लोग पता नहीं क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। इस बार एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है। जब एक महिला ने झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी ली और सीधे मैच देखने पहुंच गई, लेकिन कुछ ऐसा हुआ की वह पकड़ी गई।

Apr 09, 2024 / 03:12 pm

lokesh verma

IPL 2024 भारत में आईपीएल के दौरान क्रिकेट के प्रति दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। मैच देखने के लिए लोग पता नहीं क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। इस बार एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है। जब एक महिला ने झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी ले ली और सीधे स्‍टेडियम मैच देखने जा पहुंची, लेकिन कुछ ऐसा हुआ की वह पकड़ी गई। ये वाक्‍या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान हुआ। इस हरकत के चलते अब ये महिला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की खुमारी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। जब आईपीएल मैच आता है तो करोड़ों लोग टीवी से चिपक जाते हैं तो कुछ स्‍टेडियम में जाकर मैच का लुत्‍फ उठाते हैं। आईपीएल मैच देखने के लिए लोग झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी तक ले लेते हैं। ऐसा ही एक महिला ने भी किया और बॉस से झूठ बोलकर स्टेडियम में मैच देखने चली गई। आइये जानते हैं आगे क्‍या हुआ?

खुल गई पोल

दरअसल, आरसीबी की एक फीमेल फैन नेहा द्विवेदी ने फैमिली इमरजेंसी की बात कहते अपने बॉस से जल्दी छुट्टी ले ली और सीधे मैच देखने स्टेडियम जा पहुंची, लेकिन जैसे ही लाइव मैच के दौरान कैमरा उस पर पड़ा तो घर में टीवी पर मैच देख रहे उसके बॉस का असलियत का पता चल गया और उसकी पोल खुल गई।

यह भी पढ़ें

धोनी के फैंस से जडेजा ने किया प्रैंक, वीडियो देख आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट



बोली- मोये-मोये….

बता दें कि नेहा द्विवेदी ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए पूरा वाक्‍या बताया है। नेहा ने कैप्शन में लिखा… मोये-मोये दिन-ब-दिन असली होता जा रहा है। साथ ही कहा कि स्‍टेडियम में मैच देखते हुए बॉस ने टीवी पर देखा तो मैसेज करके पूछा। बॉस कूल हैंए इसलिए झूठ बोलने के बाद भी परेशानी नहीं हुई। नेहा के इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का ऐलान, विदेशी नहीं इस देसी दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बताकर IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देखा तो हो गया मोये-मोये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.