ये भी पढ़ें:
16वें संस्करण में कितना बदल जाएगा IPL, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव अब 2024 में जब धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स मैदान पर उतरेगी तो उनपर खिताब को डिफेंड करने का दबाव होगा। हालांकि जिस कमियों की वजह से धोनी की टीम को पिछले सीजन खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था। वह इस सीजन भी बना हुआ है। चलिए चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमियों पर नजर डालते हैं।
धोनी का बल्ला नहीं उगल रहा रन चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े योद्धा का बल्ला पिछले 4 सीजन से खामोश हैं। धोनी ने पिछले सीजन सिर्फ 104 रन बनाए थे, जिसमें 32 का उनका बेस्ट स्कोर रहा था। हालांकि पिछले सीजन धोनी की खराब फॉर्म का टीम के प्रदर्शन पर बिल्कुल असर नहीं पड़ा था और टीम ने फाइनल में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीता।
तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी धोनी की सेना ने पिछले सीजन बिना किसी अनुभवी गेंदबाज के खिताब जीता था और यह कमी इस सीजन भी खलले वाली है। दीपक चाहर कितने फिट हैं, इसके बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन अगर वह फिट भी हो जाते हैं तो उनसे शुरुआत से ही पहले जैसी धार देखने की उम्मीद करना बेमानी होगी। तुषार देशपांडे और पथिराना ने पिछले सीजन अच्छी गेंदबाजी की थी और इस सीजन भी उनसे सीजन 15 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।