scriptIPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इन कमियों को दूर करना चाहेगी धोनी की CSK | ipl 2024 csk weaknesses bowling unit and ms dhoni ravindra jadeja | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इन कमियों को दूर करना चाहेगी धोनी की CSK

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर उतरी तो उनका सबसे बड़ा तुरुप का इक्का धोखा दे गया और चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया, इसके बावजबू चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया।

Mar 18, 2024 / 04:43 pm

Vivek Kumar Singh

patrika_sports.jpg
Chennai Super Kings Weaknesses, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर 16.25 करोड़ की बोली लगाई और टीम को मजबूत करने की कोशिश की। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस खिलाड़ी को तुरुप का इक्का समझा वह दो मैच बाद ही धोखा दे गया और चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इसके बाद स्टोक्स ने 2024 में आईपीएल खेलने से मना कर दिया। युवा गेंदबाजों की धार और अपने बल्लेबाजों के प्रहार की बदौलत चेन्नई ने 2023 आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीत लिया।
ये भी पढ़ें: 16वें संस्करण में कितना बदल जाएगा IPL, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जान लें ये बड़े बदलाव

अब 2024 में जब धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स मैदान पर उतरेगी तो उनपर खिताब को डिफेंड करने का दबाव होगा। हालांकि जिस कमियों की वजह से धोनी की टीम को पिछले सीजन खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था। वह इस सीजन भी बना हुआ है। चलिए चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमियों पर नजर डालते हैं।
धोनी का बल्ला नहीं उगल रहा रन

चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े योद्धा का बल्ला पिछले 4 सीजन से खामोश हैं। धोनी ने पिछले सीजन सिर्फ 104 रन बनाए थे, जिसमें 32 का उनका बेस्ट स्कोर रहा था। हालांकि पिछले सीजन धोनी की खराब फॉर्म का टीम के प्रदर्शन पर बिल्कुल असर नहीं पड़ा था और टीम ने फाइनल में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीता।
तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी

धोनी की सेना ने पिछले सीजन बिना किसी अनुभवी गेंदबाज के खिताब जीता था और यह कमी इस सीजन भी खलले वाली है। दीपक चाहर कितने फिट हैं, इसके बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन अगर वह फिट भी हो जाते हैं तो उनसे शुरुआत से ही पहले जैसी धार देखने की उम्मीद करना बेमानी होगी। तुषार देशपांडे और पथिराना ने पिछले सीजन अच्छी गेंदबाजी की थी और इस सीजन भी उनसे सीजन 15 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद इन कमियों को दूर करना चाहेगी धोनी की CSK

ट्रेंडिंग वीडियो