क्रिकेट

CSK vs RCB: धोनी के सामने आज विराट चुनौती, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

CSK vs RCB Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज शुक्रवार यानी 22 मार्च से होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?

Mar 22, 2024 / 09:24 am

lokesh verma

IPL 2024 , CSK vs RCB Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके जहां जीत से अपने अभियान की शुरूआत करने उतरेगी तो वहीं आरसीबी भी जीत से आगाज करना चाहेगी। आइये इस बड़े मुकाबले से पहले आपको ये बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले आईपीएल को अंत गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा करके किया था। तब से लेकर अब तक टीम के कप्‍तान के साथ कई खिलाड़ी बदल चुके हैं। हालांकि टीम का कोर वही है। एमएस धोनी एक बार फिर से विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका में ही नजर आएंगे। आरसीबी के लिए सीएसके को उसके गढ़ में हराना आसान नहीं होने वाला है, लेकिन विराट कोहली की टीम भी जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी।

Chennai Super Kings Probable Playing XI

ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्षणा।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी नए अवतार में, थाला के हेयर स्टाइल ने मचाया तहलका



Royal Challengers Bengaluru Probable Playing XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।

यह भी पढ़ें

CSK vs RCB के महासंग्राम से होगा IPL का आगाज, जानें कब-कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RCB: धोनी के सामने आज विराट चुनौती, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.