कोहली नहीं बना पाए 8000 रन
आईपीएल के इतिहास में आज विराट कोहली को 8000 रन के आंकड़े को छूने के लिए 76 रन की जरूरत थी लेकिन वह 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए और महारिकॉर्ड नहीं बना पाए। हालांकि वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी भी पहले स्थान पर हैं।
बेंगलुरु में फिर रुकी बारिश
बेंगलुरु में बारिश ने एक बार फिर खलल डाला लेकिन थोड़ी देर के बाद फिर रुक गई और मैच गीले आउटफील्ड की वजह से दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और महेश तिक्षणा।
खुशखबरी! बारिश रुकी, मौसम भी साफ
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के आस पास का मौसम साफ है और बारिश भी कुछ देर तक न होने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बिना देरी के मैच शुरू हो जाए लेकिन 8-8.30 बजे से फिर से बारिश होने की संभावना है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर नहीं है।
बेंगलुरु में बारिश हुई तेज
मौसम अपडेट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। बेंगलुरु में बारिश पहले से तेज हो गई है और मौसम रिपोर्ट के अनुसार कुछ देर तक कम होने की संभाना भी नहीं है ऐसे में जितनी देर होगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ से बाहर होने के संभावना और बढ़ती जाएगी।
Bengaluru Weather Update यहां पढ़ें
बेंगलुरु का मौसम कब बदल जाए ये कोई नहीं जानता। हालांकि वेदर रिपोर्ट के अनुसार अभी भी बेंगलुरु में हल्की बारिश हो रही है। शाम 6 बजे बारिश कम हो सकती है लेकिन 7 बजे के बाद तेज बारिश की संभावना है और वह रात 12 बजे तक होगी। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है। ऐसे में RCB vs CSK का मुकाबला होना मुश्किल लग रहा है।
5 ओवर के मैच में कैसे 3.1 ओवर में बनेगा 75 रन
बारिश कम हुई और मैच 5-5 ओवर का भी खेल होता है तो भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई अगर 200 रन बना देती है तो बेंगलुरु को 11 गेंद पहले मैच जीतना होगा। 5-5 ओवर के मैच में अगर चेन्नई 75 रन बना देती है तो बेंगलुरु को 3.1 ओवर में 76 रन बनाकर मैच जीतना होगा, तभी वे नेट रनरेट में चेन्नई को पछाड़ पाएंगे, जो काफी मुश्किल लग रहा है।