bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2024 में भी धूम मचाएंगे सरफराज खान, 2 चैंपियन टीमों के बीच खरीदने की होड़!

IPL 2024: सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू में विस्फोटक बल्‍लेबाजी कर सभी को अपना कायल बना लिया है। सरफराज के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब आईपीएल में उन पर दांव लगाने के लिए दो चैंपियन टीमों के बीच होड़ देखी जा रही है।

Feb 21, 2024 / 05:01 pm

lokesh verma

IPL 2024 इंग्‍लैंड के खिलाफ राजकोट में भारत के लिए धमाकेदार टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने सभी को दिवाना बना दिया है। लंबे समय से देश के लिए खेलने का इंतजार कर रहे, सरफराज ने आते ही धमाल मचा दिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में उन पर भरोसा जताया। सरफराज ने पहली पारी में 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्‍य से वह रन आउट हो गए। इसके बाद उन्‍होंने दूसरी पारी में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इस मैच में सरफराज विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी कर आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में आ गए हैं। आईपीएल की 2 चैंपियन टीम उन्हें खरीदने की होड़ में हैं।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे सरफराज खान

आईपीएल की 2 चैंपियन फ्रेंचाइजी टीमों के बीच सरफराज खान को खरीदने की होड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही सरफराज खान को अपनी टीम से जोड़ना चाहती हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 को लेकर ऑक्शन भी हो चुका है। खिलाड़ियों की नीलामी में सरफराज अनसोल्ड थे तो वह कैसे खेल सकते हैं?

ऐसे हो सकती है सरफराज की आईपीएल 2024 में एंट्री

आईपीएल के नियमानुसार, आईपीएल 2024 में सरफराज खान अभी भी किसी भी टीम में शामिल हो सकते हैं। इस नियम के तहत जब किसी टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है या फिर किसी कारण से टीम से बाहर होता है तो उस स्थिति में किसी खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। इस नियम के तहत कोई भी टीम सरफराज खान को जोड़ सकती है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरफराज किसी टीम में एंट्री करने की खबर सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें

विराट-अनुष्‍का के बेटे ‘अकाय’ को लेकर सोशल मीडिया पर बेहद घटिया हरकत



सरफराज खान का आईपीएल करियर

सरफराज खान का अब तक तक का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से उन्‍हें किसी टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन में नहीं खरीदा। सरफराज ने अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कुल 50 मैच खेले हैं। जिनमें उन्‍होंने महज 22.50 के औसत से 585 रन बनाए हैं। वह 50 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है।

यह भी पढ़ें

फेमस मॉडल तानिया ने किया सुसाइड, सनराइजर्स हैदराबाद का ये स्टार खिलाड़ी फंसा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 में भी धूम मचाएंगे सरफराज खान, 2 चैंपियन टीमों के बीच खरीदने की होड़!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.