T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। इस बार ये मेगा टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही देशों में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं, इस टूर्नामेंट भाग लेने वाले देशों की टीमें भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इसी तैयारी के बीच बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लग गया है। बांग्लोदश के अनुभवी पेसर इबादत हुसैन चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधी ने इबादत हुसैन के बाहर होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस और आरसीबी का महामुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें फ्री लाइव मैच
इबादत हुसैन का क्रिकेट करियर
इबादत हुसैन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए सिर्फ चार टी20 खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 3/51 है। वहीं, उन्होंने 12 वनडे में 22.91 के औसत से 22 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 20 टेस्ट भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम 42 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें