क्रिकेट

‘पांड्या क्या चांद से आए हैं, BCCI को धमकाना चाहिए’, हार्दिक पर जमकर बरसा ये दिग्गज

प्रवीण कुमार ने हार्दिक पांड्या के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर नाराजगी व्यक्त की है। कुमार ने बीसीसीआई से सभी खिलाड़ियों के लिए नियमों में समानता की मांग की है। तेज गेंदबाज ने कहा, ‘पांड्या चांद से थोड़ी उतार के आया है? खेलना पड़ेगा उसको भी। क्यों उनके लिए अलग नियम हैं?’

Mar 16, 2024 / 09:28 am

Siddharth Rai

Praveen Kumar slams Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान बने हैं। तब से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच अब उन्हें पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने पर प्रवीण ने पांड्या की क्लास लगाई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनपर एक्शन लेने को कहा है।

दरअसल बीसीसीआई ने वर्ष 2023-24 के लिए के जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वनडे और टी20 के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को ‘ग्रेड ए’ में रखा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें ग्रेड ए का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन और दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया।

इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कुमार ने सभी खिलाड़ियों के लिए नियमों में समानता की मांग की है। प्रवीण ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या चांद से थोड़ी उतार के आया है? खेलना पड़ेगा उसको भी। क्यों उनके लिए अलग नियम हैं? उसको भी बोर्ड को धमकाना चाहिए।’

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या को ‘ग्रेड ए’ पर क्यों रखा? BCCI ने दी सफाई, कहा – उन्होंने वादा किया है कि…

हार्दिक पांड्या ने सिलेक्टर्स को भरोसा दिलाया है कि वो घरेलू क्रिकेट में व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में जरूर हिस्सा लेंगे। इसपर प्रवीण ने कहा, ‘ वह तीनों फॉर्मेट क्यों नहीं खेलता? सिर्फ व्हाइट बॉल टूर्नामेंट खेलूँगा ये कोई बात नहीं होती। अपने अपने करियर में 70-80 टेस्ट नहीं खेले हैं। जो अब आप कह रहे हैं कि रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलुंगा। देश को आपकी जरूरत है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो लिखकर दें।’

प्रवीण ने आगे कहा, ‘अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो लिखित में दे दें। शायद पंड्या को बता दिया गया है कि उन्हें टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा। मेरे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।’

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘पांड्या क्या चांद से आए हैं, BCCI को धमकाना चाहिए’, हार्दिक पर जमकर बरसा ये दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.