क्रिकेट

IPL 2024: हर 9 रन के बाद इस गेंदबाज ने चटकाए विकेट, टीम ने भी जीता खिताब, फिर भी नहीं मिला पर्पल कैप

KKR Wins IPL 2024 Title: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 04:20 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता। इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों को 113 रन पर ढेर कर दिया। यह 17 साल में खेले गए आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे छोटा स्कोर था, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट गंवाकर 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कोलकाता के आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

रसेल के नाम 14 मैचों में 19 विकेट

आंद्रे रसेल इस सीजन बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कमाल किया है और आईपीएल 2024 में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट भी दर्ज किया है। उन्होंन हर 9 रन के बाद विकेट चटकाया है। इस सीजन खेले 14 मैचों में रसेल ने 29.2 ओवर की गेंदबाजी की और 9.26 की स्ट्राइक रेट से 19 विकेट हासिल किए।
हालांकि इसके बावजूद रसेल को पर्पल कैप नहीं मिली। पर्पल कैप आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। पंजाब किंग्स से हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे और उन्हें पर्पल कैप के खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली ने फिर से सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्हें ऑरेन्ज कैप मिला। मार्कस स्टोयनिस सबसे बड़ा स्कोर (124) बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: KKR ने फाइनल में SRH को चटाई धूल, तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: हर 9 रन के बाद इस गेंदबाज ने चटकाए विकेट, टीम ने भी जीता खिताब, फिर भी नहीं मिला पर्पल कैप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.