scriptIPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को, कब-किसका मैच देखें पूरा शेड्यूल | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को, कब-किसका मैच देखें पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Full Schedule : बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये ओपनिंग सेरेमनी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और लीग मैचों को आखिरी मुकाबला 21 मई को होगा। आइये जानते हैं आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल।

Feb 18, 2023 / 09:11 am

lokesh verma

ipl-2023-schedule-announced-ipl-season-16-start-from-31st-march-fixtures-venue-gujarat-titans-csk-first-match-know-ipl-2023-full-schedule.jpg

आईपीएल 2023 का ऐलान, गुजरात-चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबलाI

ipl 2023 Schedule Announced : टी20 लीग सबसे बड़े महाकुंभ यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल 2023 का पहले मुकाबले गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल का ये ओपनिंग सेरेमनी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जबकि लीग मैचों का आखिरी मुकाबला 21 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2023 के तहत कुल 74 मैच खेले जाने हैं। पहले लीग राउंड में सभी 10 टीम 14-14 मैच खेलेंगी। इस तरह लीग राउंड के तहत कुल 70 मैच खेले जाने हैं। इसके बाद प्लेऑफ के तहत कुल चार मैच होंगे। इस तरह आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाने हैं। आईपीएल 2023 के मैच देशभर के कुल 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हर टीम 7 मैच घर और 7 मैच खेलेगी विपक्षी के घर

आईपीएल 2023 के शेड्यूल के अनुसार एक टीम को 7 लीग मैच अपने घर और 7 मैच विपक्षी टीम के घर खेलने होंगे। बता दें कि महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 4 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। इसके बाद ही आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत की जाएगी।

आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचसमयवेन्यू

31 मार्चGT vs CSKशाम 7.30 बजेअहमदाबाद
1 अप्रैलPBKS vs KKRदोपहर 3:30 बजेमोहाली
1 अप्रैलLSG vs DCशाम 7.30 बजेलखनऊ
2 अप्रैलSRH vs RRदोपहर 3:30 बजेहैदराबाद
2 अप्रैलRCB vs MIशाम 7.30 बजेबेंगलुरू
3 अप्रैलCSK vs LSGशाम 7.30 बजेचेन्नई
4 अप्रैलDC vs GTशाम 7.30 बजेदिल्ली
5 अप्रैलRR vs PBKSशाम 7.30 बजेगुवाहाटी
6 अप्रैलKKR vs RCBशाम 7.30 बजेकोलकाता
7 अप्रैलLSG vs SRHशाम 7.30 बजेलखनऊ
8 अप्रैलRR vs DCदोपहर 3:30 बजेगुवाहाटी
8 अप्रैलMI vs CSKशाम 7.30 बजेमुंबई
9 अप्रैलGT vs KKRदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
9 अप्रैलSRH vs PBKSशाम 7.30 बजेहैदराबाद
10 अप्रैलRCB vs LSGशाम 7.30 बजेबेंगलुरु
11 अप्रैलDC vs MIशाम 7.30 बजेदिल्ली
12 अप्रैलCSK vs RRशाम 7.30 बजेचेन्नई
13 अप्रैलPBKS vs GTशाम 7.30 बजेमोहाली
14 अप्रैलKKR vs SRHशाम 7.30 बजेकोलकाता
15 अप्रैलRCB vs DCदोपहर 3:30 बजेबेंगलुरु
15 अप्रैलLSG vs PBKSशाम 7.30 बजेलखनऊ
16 अप्रैलMI vs KKRदोपहर 3:30 बजेमुंबई
16 अप्रैलGT vs RRशाम 7.30 बजेअहमदाबाद
17 अप्रैलRCB vs CSKशाम 7.30 बजेबेंगलुरु
18 अप्रैलSRH vs MIशाम 7.30 बजेहैदराबाद
19 अप्रैलRR vs LSGशाम 7.30 बजेजयपुर
20 अप्रैलPBKS vs RCBदोपहर 3:30 बजेमोहाली
20 अप्रैलDC vs KKRशाम 7.30 बजेदिल्ली
21 अप्रैलCSK vs SRHशाम 7.30 बजेचेन्नई
22 अप्रैलLSG vs GTदोपहर 3:30 बजेलखनऊ
22 अप्रैलMI vs PBKSशाम 7.30 बजेमुंबई
23 अप्रैलRCB vs RRदोपहर 3:30 बजेबेंगलुरु
23 अप्रैलKKR vs CSKशाम 7.30 बजेकोलकाता
24 अप्रैलSRH vs DCशाम 7.30 बजेहैदराबाद
25 अप्रैलGT vs MIशाम 7.30 बजेअहमदाबाद
26 अप्रैलRCB vs KKRशाम 7.30 बजेबेंगलुरु
27 अप्रैलRR vs CSKशाम 7.30 बजेजयपुर
28 अप्रैलPBKS vs LSGशाम 7.30 बजेमोहाली
29 अप्रैलKKR vs GTदोपहर 3:30 बजेकोलकाता
29 अप्रैलDC vs SRHशाम 7.30 बजेदिल्ली
30 अप्रैलCSK vs PBKSदोपहर 3:30 बजेचेन्नई
30 अप्रैलMI vs RRशाम 7.30 बजेमुंबई
1 मईLSG vs RCBशाम 7.30 बजेलखनऊ
2 मईGT vs DCशाम 7.30 बजेअहमदाबाद
3 मईPBKS vs MIशाम 7.30 बजेमोहाली
4 मईLSG vs CSKदोपहर 3:30 बजेलखनऊ
4 मईSRH vs KKRशाम 7.30 बजेहैदराबाद
5 मईRR vs GTशाम 7.30 बजेजयपुर
6 मईCSK vs MIदोपहर 3:30 बजेचेन्नई
6 मईDC vs RCBशाम 7.30 बजेदिल्ली
7 मईGT vs LSGदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
7 मईRR vs SRHशाम 7.30 बजेजयपुर
8 मईKKR vs PBKSशाम 7.30 बजेकोलकाता
9 मईMI vs RCBशाम 7.30 बजेमुंबई
10 मईCSK vs DCशाम 7.30 बजेकोलकाता
11 मईKKR vs RRशाम 7.30 बजेचेन्नई
12 मईMI vs GTशाम 7.30 बजेमुंबई
13 मईSRH vs LSGदोपहर 3:30 बजेहैदराबाद
13 मईDC vs PBKSशाम 7.30 बजेदिल्ली
14 मईRR vs RCBदोपहर 3:30 बजेजयपुर
14 मईCSK vs KKRशाम 7.30 बजेचेन्नई
15 मईGT vs SRHशाम 7.30 बजेअहमदाबाद
16 मईLSG vs MIशाम 7.30 बजेलखनऊ
17 मईPBKS vs DCशाम 7.30 बजेधर्मशाला
18 मईSRH vs RCBशाम 7.30 बजेहैदराबाद
19 मईPBKS vs RRशाम 7.30 बजेधर्मशाला
20 मईDC vs CSKदोपहर 3:30 बजेदिल्ली
20 मईKKR vs LSGशाम 7.30 बजेकोलकाता
21 मईMI vs SRHदोपहर 3:30 बजेमुंबई
21 मईRCB vs GTशाम 7.30 बजेबेंगलुरु

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को, कब-किसका मैच देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो