क्रिकेट

IPL 2023 के रिटेंशन का आज अंतिम दिन, देखें सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स पूरी लिस्ट

IPL 2023 Retention : आईपीएल 2023 के रिटेंशन का आज यानी 15 नवंबर को अंतिम दिन है। इसके बाद 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा। मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। csk rr mi rcb srh kkr dc pbks lsg gt

Nov 15, 2022 / 11:41 am

lokesh verma

IPL 2023 के रिटेंशन का आज अंतिम दिन, देखें सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स पूरी लिस्ट।

Indian Premier League 2023 Retention : इंडियन प्रिमियर लीग 2023 के रिटेंशन का आज यानी 15 नवंबर को अंतिम दिन है। इसके साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा। मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई की तरफ से सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही आईपीएल 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने अपनी टीम तैयार करनी शुरू कर दी हैं। बता दें कि इस सीजन में हर टीम को 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिली है, जिसके बाद मिनी ऑक्शन में यह राशिक बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो जाएगी।
सीएसके की स्थिति

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए प्लेयर्स में एमएस धोनी, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रीटोरियस और मुकेश चौधरी शामिल हैं। जबकि सीएसके ने क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर और नारायण जगदीसन को रिलीज किया जा सकता है।

मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जेसन बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया है। जबकि रिटेन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, देवल्ड ब्रेविस, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा शामिल हैं। वहीं मुंबई इंडियन ने कीरोन पोलार्ड के साथ फैबियन एलन, टाइमल मिल्स, ऋतिक शुकेन और मयंक मार्कंडे को रिलीज कर दिया है।

आरसीबी की वर्तमान स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ियों में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार शामिल हैं। जबकि आरसीबी ने सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, कर्ण शर्मा और आकाश दीप को रिलीज कर दिया है।

गुजरात टाइटन्स में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज

गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज को ट्रेडिंग के माध्यम से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। गुजरात के रिटेन खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया शामिल हैं। जबकि मैथ्यू वेड, गुरकीरत मान सिंह, विजय शंकर, जयंत यादव, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन और साई किशोर को गुजरात ने रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अचानक हुई भारत के इस धांसू खिलाड़ी की वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन खिलाड़ियों को किया ट्रेड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स से लॉकी फर्ग्यूसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ दिल्ली के शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है। जबकि रिटेन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन, नितीश राणा, उमेश यादव और रिंकू सिंह शामिल हैं। वहीं रिलीज होने वाले संभावितों में मोहम्मद नबी, अजिंक्य रहाणे, एरोन फिंच, शिवम मावी, चमक करुणारत्ने और रमेश कुमार शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने ट्रेड किया है। जबकि दिल्ली ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, डेविड वार्नर, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव और सरफराज खान को रिटेन किया है। वहीं, दिल्ली ने टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बर को रिलीज कर दिया है।

राजस्थान रॉयल्स का हाल

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय को रिटेन किया है। जबकि नवदीप सैनी, रासी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश को रिलीज किया जा सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में कठिन दौर से गुजर रही है। टीम से श्रेयस गोपाल, अब्दुल समद, शशांक सिंह, सीन एबॉट और रोमारियो शेफर्ड को रिलीज किया जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिलीज खिलाड़ियों में बड़ा नाम मनीष पांडे का हो सकता है। इसके साथ ही एंड्रयू टाय और अंकित राजपूत को भी रिलीज किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल के स्थान पर शिखर धवन को नए कप्तान होंगे। वहीं फ्लॉप रहे शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ को रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – KKR को लगा बड़ा झटका, करोड़ों रुपये देने के बावजूद बल्लेबाज ने खेलने से किया इंकार

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2023 के रिटेंशन का आज अंतिम दिन, देखें सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स पूरी लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.