scriptIPL 2023: रिंकू से पहले तीन बल्लेबाज लगा चुके हैं ओवर में 5 छक्के, 2 का नाम आपको याद भी नहीं होगा | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023: रिंकू से पहले तीन बल्लेबाज लगा चुके हैं ओवर में 5 छक्के, 2 का नाम आपको याद भी नहीं होगा

IPL 2023 Rinku Singh GT vs KKR : 9 अप्रैल के बाद से एक हीं नाम हर तरफ छाया है, हर जुबान पर बस उसी का चर्चा है की आखिर कैसे कोई बल्लेबाज अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर मैच जीता सकता है, वो नाम है रिंकू सिंह | KKR के बल्लेबाज हैं| लेकिन रिंकू हीं ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो आईपीएल में एक ओवर में 5 सिक्स मारे हो| आज हम उन तीन बल्लेबाजों के नाम आपको बताएँगे जिन्होंने रिंकू से पहले ये कारनामा किया है|

Apr 10, 2023 / 03:08 pm

Paritosh Shahi

rahul_gayle_sixes.jpg

रिंकू से पहले तीन बल्लेबाज लगा चुके हैं ओवर में 5 छक्के

ipl 2023 Rinku Singh GT vs KKR : रिंकू सिंह नाम तो सुना ही होगा| खासकर अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो हर दूसरे पोस्ट में उन्हीं की तारीफ आपको दिख रही होगी| फेसबुक, ट्विटर हर जगह यह नाम ट्रेंडिंग में है| यह तारीफ हो भी क्यों ना | हर दिन एक ओवर में 5 छक्के थोड़े ना लगते हैं| इसमें भी अंतिम ओवर में जब 29 रन लाना हो तो 5 छक्के लगाकर मैच जिताने का कारनामा तो इतिहास में पहली बार हुआ है| लेकिन आपको बता दें कि रिंकू सिंह के अलावा कुछ और धुरंधर हैं जो आईपीएल मैच में एक ओवर में 5 छक्के मार चुके हैं | इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज और यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के अलावा दो और बल्लेबाज भी हैं जिनके बारे में आइए जानते हैं|


1. क्रिस गेल- एक ओवर में 5 छक्के लगाने की शुरुआत किसी और ने नहीं बल्कि क्रिस गेल ने ही 17 अप्रैल 2012 को पुणे वारियर्स के खिलाफ की थी| इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने स्पिनर राहुल शर्मा के 1 ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे और इस मैच में उन्होंने 48 गेंद में ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली थी| जिसकी वजह से बेंगलुरु ने 6 विकेट से आसानी से जीत हासिल कर ली की थी|

2. राहुल तेवतिया – 27 सितंबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR)के ऑल-राउंडर राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के लगाए, जिसके दम पर राजस्थान में आखिर 15 गेंदों में 51 रन बनाकर अविश्वसनीय जीत हासिल की थी| एक समय राजस्थान की टीम हार मान चुकी थी, लेकिन तेवतिया ने जिस अंदाज में शेल्डन कॉट्रेल को धोया और टीम को जिताया वो दृश्य आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है |

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह के छक्कों पर उनके मां-पिता ने जो कहा, वो सुनकर आप खुश हो जाएंगे

3. रविंद्र जडेजा – इस लिस्ट में अगला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर जिन्हें सर जडेजा भी कहा जाता है| उन्होंने 25 अप्रैल 2021 को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 28 गेंद पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी| इस पारी के दौरान जडेजा ने बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल को 5 छक्के मारे| इस मैच में जडेजा का सिर्फ बल्ला ही नहीं गरजा था बल्कि गेंद से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए थे| जिसकी बदौलत चेन्नई ने आसानी से बेंगलुरु को 69 रनों से हराया था

यह भी पढ़ें

एक पारी में 17 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, जिसने अश्विन, चहल- बोल्ट को पानी पिला दिया

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023: रिंकू से पहले तीन बल्लेबाज लगा चुके हैं ओवर में 5 छक्के, 2 का नाम आपको याद भी नहीं होगा

ट्रेंडिंग वीडियो