सैम कुरेन बिक सकते हैं सबसे महंगे
दूसरा नाम आता है टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी सैम कुरेन का, जिन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 11.38 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। बता दें कि सैम कुरेन चोटिल होने के चलते आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेल सके थे। इस बार उनके सबसे महंगे बिकने की संभावना है। सैम कुरेन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं। कुरेन गेंद के साथ बल्ले से भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
कैमरन ग्रीन पर भी लग सकती है बड़ी बोली
आईपीएल 2023 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए भी बड़ी बोली लगने की संभावना है। टी20 विश्व कप से पहले भारत के दौरे पर कैमरन ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। कैमरन ग्रीन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाज भी हैं।
यह भी पढ़े – केकेआर ने 16 तो मुंबई ने 13 खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें सभी टीमों की लिस्ट
भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को आईपीएल नीलामी में बड़ी राशि मिलने की संभावना है। आईपीएल 2022 में मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। इस कारण पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सका। आईपीएल में ओवरऑल मयंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह अब तक दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
मैच विनिंग पारी खेलने की क्षमता रखते हैं पूरन
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 38.25 की औसत से 306 रन बनाने वाले निकोलस पूरन पर भी बड़ी बोली लग सकती है। वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान पूरन मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं। उन्होंने कई मौकों पर यह साबित भी किया है।
यह भी पढ़े – क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इस खतरनाक खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास