हरभजन सिंह
40 साल के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)पिछले साल निजी कारणों के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आईपीएल की नीलामी के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है। अगर इस साल उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं रखीदा तो उनके पास रिटायरमेंट लेने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।
पीयूष चावला
पीयूष चावला (Piyush Chawla) वर्ष 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वर्ष 2020 में वो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 7 मैचों में वह केवल 6 विकेट ही निकाल पाए। उनके गेंदबाजी प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे अगर इस बार उन्हें कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीदती है तो वे टी20 टूर्नामेंट को अलविदा कर सकते हैं।
स्टुअर्ट बिन्नी
रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी(Stuart Binny) ने अपने आपको एक सफल ऑलरांउडर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित किया था। अब तक 95 आईपीएल मैचों में 880 रन बनाने के साथ 22 विकेट ले चुके हैं। 36 साल के बिन्नी ने 2016 में आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेला था। इसलिए अगर इस बार उन्हें कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीदती है तो वह क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। हालांकि इस सीजन में उन्हें कोई खास मौके नहीं मिले। 2013 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक 86 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 92 विकेट चटकाए हैं। 32 साल के मोहित शर्मा ने 2015 के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में अगर उन्हें इस साल कोई टीम अपने साथ नहीं जोड़ती है तो उन्हें मजबूरन क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करनी पड़ सकती है।
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 मैचों में सिर्फ 196 रन बनाए थे। इस साल वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। 35 साल के रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर उम्र हावी हो रही है। अगर चेन्नई टीम में रहते हुए उन्होंने कुछ खास नहीं किया तो फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है।