scriptआईपीएल-2020 का ऐसा होगा शेड्यूल, 24 मई को होगा फाइनल, एक दिन में नहीं होंगे 2 मैच | IPL 2020 schedule Final will be held on 24th May | Patrika News
क्रिकेट

आईपीएल-2020 का ऐसा होगा शेड्यूल, 24 मई को होगा फाइनल, एक दिन में नहीं होंगे 2 मैच

आईपीएल-2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। इसके अलावा इसके समय में भी तब्दीली होगी। रात आठ के बदले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे मैच।

Jan 08, 2020 / 03:22 pm

Mazkoor

IPL 2020

IPL 2020

नई दिल्ली : आईपीएल-2020 में ब्रॉडकॉस्टर्स की यह मांग थी कि एक दिन में एक ही मैच रखा जाए। अब कि यह पूरा होता दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा और इसका फाइनल अब 24 मई को खेला जाएगा। यानी यह टूर्नामेंट कुल 57 दिन तक चलेगा। इसका अर्थ यह हुआ कि इस शेड्यूल के हिसाब से इतना वक्त है कि प्रत्येक दिन एक मैच खेला जा सके। मैच का समय शाम साढ़े सात बजे रहेगा।

तैयार नहीं है पूरा शेड्यूल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी पूरा शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि टूर्नामेंट का फाइनल 24 मई को होगा और इसकी शुरुआत 29 मार्च को होगी। यानी इस बार यह मुकाबला 57 दिन तक चलेगा, जबकि पिछले साल 45 दिन तक चला था। ऐसे में एक दिन में एक मैच करवाने में कोई कोई समस्या नहीं है।

अकाउंट हैक होने के बाद ट्विटर से हटे लेहमैन, सभी से मांगी माफी

आधा घंटा पहले शुरू होगा मुकाबला

प्रसारणकर्ता मैच के समय में तब्दीली चाहते थे। वह चाहते थे कि मैच रात आठ बजे के बदले साढ़े सात बजे से हो। इस बार शेड्यूल में समय बदलकर साढ़े सात बजे शाम का कर दिया गया है। इसकी एक वजह यह भी है कि पिछले सीजन में अधिकतर मैच देर रात तक चले थे। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सूत्र ने कहा कि टीआरपी एक अहम सवाल जरूर है। लेकिन सिर्फ इस नजरिये से मत देखिए। यह भी देखिए कि पिछले साल कितने देर तक मैच चले। इससे उन्हें भी परेशानी हुई, जो दर्शक स्टेडियम में मैच देखने आए थे। उन्हें वापस घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन सब चीजों के बारे में बात की गई और संभव है कि इस सीजन में मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू हो।

फ्रेंचाइजी समय बदलने से असहमत

हालांकि फ्रेंचाइजी का मानना है कि जिस समय मैच शुरू करने की बात कही जा रही है, उस समय तक दर्शकों के लिए अपना काम खत्म कर स्टेडियम आना नामुमकिन है। एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, मुंबई या बेंगलूरु जैसे महानगर में लोगों को ट्रैफिक की भारी समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में क्या वह छह बजे शाम को दफ्तर से निकल कर शाम साढ़े सात से पहले तक स्टेडियम में पहुंच सकते हैं? यह मुश्किल लगता है। इसलिए मैच शुरू करने का समय बदलने से पहले इस पहलू पर भी गौर किया जाना चाहिए।

शमी नए साल की चुनौतियों की इस तरह कर रहे हैं तैयारी, ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर

दोपहर के मैचों में यह थी परेशानी

फ्रेंचाइजी के अधिकारी का कहना है कि प्रसारणकर्ता चार बजे के मैच को लेकर अधिक उत्साहित नहीं थे, लेकिन सूत्र का कहना है कि यहां कमाई भी बड़ा सवाल था। उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि सिर्फ प्रसारणकर्ताओं को ही इससे परेशानी थी? फ्रेंचाइजी को भी दोपहर के मैचों में स्टैंड भरने में परेशानी हो रही थी। इसलिए अच्छा यही है कि दोपहर के मैचों को गुडबाई कहा जाए और एक दिन में एक ही मैच पर ध्यान दिया जाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / आईपीएल-2020 का ऐसा होगा शेड्यूल, 24 मई को होगा फाइनल, एक दिन में नहीं होंगे 2 मैच

ट्रेंडिंग वीडियो