इनके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप
—ऑरेंज कैप—केएल राहुल(किंग्स इलेवन पंजाब), 222 रन
—पर्पल कैप—कैगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), 7 विकेट
सुपर ओवर
—मैच टाई होने पर एक ओवर खेला जाता है। इसमें ड्रीम इलेवन में कोई भी तीन खिलाड़ी खेल सकते हैं।
—दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच टाई मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की।
—दूसरा सुपर ओवर मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर आरसीबी को मैच जीताया।
IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी Virat Kohli का फ्लॉप शो जारी, 3 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
—राहुल तेवरिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में लगाए 5 गगनचुंबी सिक्स।
—राहुल तेवरियां ने शेल्डन कॉटरेल के 18वें ओवर में लगाए लगातार 5 सिक्स।
—राजस्थान रॉयल्स ने 223 रन को चेज करते हुए आईपीएल हिस्ट्री में रिकॉर्ड दर्ज कराया।
ipl 2020
, KKR vs RR:जानें राजस्थान और कोलकाता टीमों की प्लेइंग XI
केएल राहुल की सेंचुरी
—किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाए। यह आइपीएल 2020 की पहली सेंचुरी है।
—यह केएल राहुल की आईपीएल में दूसरी सेेेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे।
—केएल राहुल आईपीएल में 132 रन का हाईएस्ट स्कोर बनाने पहले इंडियन बैस्टमैन हैं।
सबसे अच्छी फील्डिंग
—किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए 5 रन बचाए।
—सचिन तेंदुलकर ने भी निकोलस पूरन की फील्डिंग की तारीफ की थी। वहीं दुनिया के महान फील्डर्स में से एक जॉन्टी रोड्स ने भी पूरन की ताली बजाकर खूब हौसला आफजाई की।
शॉर्ट रन कंट्रोवर्सी
—दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। लेकिन इससे पहले टीवी फुटेज से पता चला कि कैगिसा रबाडा द्वारा फेंके गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को शॉर्ट रन के लिए कॉल किया गया। जबकि टीवी फुटेज में क्रिस जॉर्डन का बल्ला क्रिज में था।