क्रिकेट

इंग्लैंड के कप्तान के घर से बेशकीमती सामान चोरी, बेन स्टोक्स ने लोगों से की ये अपील 

बेन स्टोक्स के घर से कुछ नकाबपोश चोर उनका बेशकीमती सामान चोरी करके भाग गए हैं। खुद स्‍टोक्‍स ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से मदद की अपील की है।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 10:38 am

lokesh verma

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर से बेशकीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ नकाबपोश चोरों इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उनका परिवार घर पर ही था और वह पाकिस्‍तान दौरे पर टेस्‍ट क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। बेन स्‍टोक्‍स ने बताया कि उनके परिजनों को कोई शा‍रीरिक क्षति नहीं पहुंची है लेकिन चोर उनका बेशकीमती सामान चुराकर ले गए, जो उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है। उन्‍होंने लोगों से चोरी की वस्‍तुओं की पहचान के लिए मदद की अपील की है।

सोशल मीडिया पर शेयर की चोरी हुए सामान की फोटो

दरअसल, ये घटना 17 अक्टूबर की शाम को हुई थी। बेन स्‍टोक्स ने चोरी की कुछ वस्तुओं की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें 2020 का OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल है। उन्होंने बताया है कि कुछ नकाबपोश चोरों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन क्षेत्र में मेरे घर चोरी की है।

घर में ही थे बीवी और बच्‍चे

उन्होंने कहा कि वे ज्‍वेलरी के साथ अन्य कीमती सामान और बहुत सारा निजी सामान लेकर भाग गए। उन सामान में से कई मेरे और मेरे परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़े थे। बेन स्टोक्स ने कहा कि ये उन लोगों को खोजने में मदद के लिए एक अपील है, जिन्होंने इसे अंजाम दिया है। इस अपराध के बारे में सबसे बुरी बात ये है कि इसे उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और 2 छोटे बच्चे घर के अंदर थे।

बदतर हो सकती थी स्थिति 

बेन स्‍टोक्‍स ने कहा कि शुक्र है कि इस दौरान मेरे परिवार के किसी सदस्य को कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई। हालांकि, इससे उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। हम बस यही सोच सकते हैं कि स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी। अब मैं चोरी हुईं कुछ वस्तुओं की फोटो शेयर कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इन्‍हें पहचाना जा सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के कप्तान के घर से बेशकीमती सामान चोरी, बेन स्टोक्स ने लोगों से की ये अपील 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.