
Cricket news: गेंदबाजों चमके, फाइनल में प्लेट कम्बाइंड को हराकर रायपुर बना चैंपियन
अंतर जिला अंडर-16 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट
रायपुर. अंतर जिला अंडर-16 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान रायपुर ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेट कम्बाइंड को 68 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। आरडीसीए मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में रायपुर ने पहली पारी में 239 रन बनाए थे। जवाब में उसके गेंदबाजें ने प्लेट कम्बाइंड की पहली पारी को 203 रन पर रोककर रायपुर को 36 रन की अहम बढ़त दिला दी। हालांकि, दूसरी पारी में प्लेट कम्बाइंट के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए रायपुर को 120 रन पर रोक दिया, जिससे मेजबान टीम प्लेट कम्बाइंड के सामने जीत के लिए 156 रन का ही लक्ष्य रख सकी। विजेता और उपविजेता टीमों को सीएससीएस व जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
प्लेट कम्बाइंड की दूसरी पारी 88 रन पर सिमटी
रायपुर ने अपने गेंदबाजों के दम पर प्लेट कम्बाइंड को दिए 156 रन के आसान लक्ष्य का शानदार बचाव किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे प्लेट कम्बाइंड के बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके और मात्र 88 रन पर प्लेट कम्बाइंड की दूसरी पारी सिमट गई। रायपुर ने 68 रन से जीत हासिल विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में रायपुर मो. फेज खान और शुभ सिंगवी ने 4-4 विकेट झटके। शिवम सिंह को एक सफलता मिली। फाइनल मो. फैज खान ने दोनों पारियों में सर्वाधिक 8 विकेट झटके हैं।
Published on:
23 Apr 2023 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
