क्रिकेट

बेहद आलीशान है सुरेश रैना का यह 18 करोड़ का घर, देखें तस्वीरों में

बेहद लग्जरियस लाइफ जीते हैं भारत के पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina)। गाजियाबाद और लखनऊ में हैं आलीशान घर।
 

Jun 17, 2021 / 05:52 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से खेलते हैं। फिलहाल वह IPL 2021 के बाकी बचे मैचों की तैयारियों में जुट गए हैं। भले ही रैना ने संन्यास ले लिया है, लेकिन उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। वह बेहद ही लग्जरियस लाइफ जीते हैं। आइए देखते हैं उनके आलीशान घर के अंदर की कुछ तस्वीरें।

यह भी पढ़ें
-

बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर ने विपक्षी खिलाड़ी इलियास पर फेंकी ईंट, नस्लवादी टिप्पणी भी की

 

suresh_raina-2.jpg
suresh_raina-4.jpg

घर की कीमत 18 करोड़
रैना का यह आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में स्थित है। इसके अलावा उनका लखनऊ में भी एक घर है। रैना के गाजियाबाद वाले घर की कीमत 18 करोड़ रुपए है, जो देखने में काफी लग्जरी है। रैना अपने माता—पिता, पत्नी प्रियंका और बच्चे ग्रासिया व विरोय के साथ रहते हैं। यह घर पूरी तरह सुख-सुविधाओं से लैस है। बड़ा लिविंग रूम, बड़े कमरे, बड़ा किचन आदि बहुत कुछ है जो इस घर को लग्जरी बनाता है।

यह भी पढ़ें
-

स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत के बाद चव्हाण को बड़ी राहत, BCCI ने हटाया बैन

suresh_raina-5.jpg
suresh_raina.jpg
suresh_raina-6.jpg

रैना ने शेयर की तस्वीरें
रैना के घर में काफी बड़ा लोन भी है। जहां अक्सर वे सुबह वर्कआउट करते हैं। इसके अलावा घर में एक जिम भी है। घर का इंटीरियर इतना शानदार है कि हर किसी को आकर्षित कर रहा है। घर में बना बेडरूम बेहद ही लग्जरी और खूबसूरत है। इसमें बेहतरीन डिजाइन के सौफे, बहुत ही सुंदर पर्दे और एक टीवी लगाया हुआ है। रैना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इस आलीशान घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सचिन तेंदुलकर भी रैना के घर पर जा चुके हैं। रैना ने सचिन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / बेहद आलीशान है सुरेश रैना का यह 18 करोड़ का घर, देखें तस्वीरों में

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.