क्रिकेट

खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने दी विराट कोहली को चेतावनी, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

रन लेने के दौरान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हेंड्रिक्स को कंधा मार दिया था।

Sep 23, 2019 / 08:53 pm

Mazkoor

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने चेतावनी दी है। रविवार को बेंगलूरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने जानबूझकर ब्यूरेन हेंड्रिक्स को कंधा मार दिया था। आईसीसी ने विराट कोहली को आधिकारिक चेतावनी देने के साथ-साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। इसके अलावा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी उन पर लगाया गया है। आईसीसी ने बताया कि भारतीय कप्तान को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 का दोषी पाया गया है।

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बीच रोहित-शिखर का बड़ा रिकॉर्ड

तीसरी बार दोषी पाए गए कोहली

सितंबर 2016 के बाद से विराट कोहली को तीसरी बार दोषी पाया गया है। अब उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं। इससे पहले 15 जनवरी-2018 को दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ और उसके बाद 22 जून 2019 को विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनको लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया था।

विश्व कप में भारत की हार पर पहली बार बोले सीओए प्रमुख, विराट कोहली को ठहराया गया था जिम्मेदार

कोहली ने स्वीकार की अपनी गलती

घटना उस समय की है, जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली पारी के पांचवें ओवर में वह शॉट खेलकर रन के लिए भागे। इसी दौरान उनके सामने गेंदबाज हेंड्रिक्स आ गए। इस दौरान दोनों का कंधा आपस में टकराया, लेकिन जांच में पाया गया कि विराट कोहली ने जानबूझकर कंधा मारा था। विराट कोहली ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने दी विराट कोहली को चेतावनी, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.