दरअसल, नाथन लियोन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गए थे। लियोन की पिंडली में चोट लगी है। चौथे दिन जब टीम को उनकी बल्लेबाजी की आवश्यकता पड़ी तो वह लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे और दर्द के बाद भी दौड़कर सिंगल निकाला। लियोन ने क्रीज पर लड़खड़ाते हुए बैटिंग की और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन जोड़कर अपनी दूसरी पारी 279 रन पर समाप्त की। लियोन 4 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे।
दर्द के बावजूद 27 मिनट तक की बैटिंग
नाथन लियोन के चोटिल होने के बाद उनके बाकी बचे मैच में नहीं खेलने के कयास लगाए जा रहे थे। चौथे दिन जब लियोन पैड बांधकर कंगारू पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दर्शक भी हैरान रह गए। वह करीब 27 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। उनके इस जोश, जज्बे और जुनून की विरोधी खेमे ने भी तारीफ की है। इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल अकाउंट से उनका वीडियो भी शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
भारत को इस 140 किलो के खिलाड़ी से ज्यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक
ब्रॉड ने ख्वाजा की पारी का किया अंत
इंग्लैंड की टीम को सीरीज में वापसी करने के लिए 371 रन की दरकार थी, लेकिन महज 114 रन पर ही उसने चार विकेट गंवा दिए हैं। आज आखिरी दिन इंग्लिश टीम को 257 रन की जरूरत है। पिछले सीजन में भी इंग्लैंड की टीम ने एजबेस्टन में भारत के विरूद्ध 378 रन का टार्गेट हासिल कर लिया था। आज देखने वाली बात ये होगी कि इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने में कामयाब होती है या फिर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से बढ़त मिलती है।
यह भी पढ़ें