scriptहौसले को सलाम… दर्द में भी चोटिल कंगारू खिलाड़ी ने 27 मिनट की बैटिंग, तालियों से गूंजा मैदान, देखें वीडियो | injured nathan lyon comes for batting in australia 2nd inning against england 2nd lords test ashes 2023 | Patrika News
क्रिकेट

हौसले को सलाम… दर्द में भी चोटिल कंगारू खिलाड़ी ने 27 मिनट की बैटिंग, तालियों से गूंजा मैदान, देखें वीडियो

Ashes 2023 : एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जीत के लिए 257 रन की दरकार है, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए महज 6 विकेट चाहिए। इस मैच के चौथे दिन चोटिल ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेटर नाथन लियोन ने गजब का हौसला दिखाया है।

Jul 02, 2023 / 08:03 am

lokesh verma

injured-nathan-lyon-comes-for-batting-in-australia-2nd-inning-against-england-2nd-lords-test-ashes-2023.jpg
Ashes 2023 : एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जीत के लिए 257 रन की दरकार है, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए महज 6 विकेट चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लि‍श टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके इस मैच के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेटर नाथन लियोन ने गजब का हौसला दिखाया। लियोन के इस जोश, जज्‍बे और जुनून को देख न केवल दर्शकों, बल्कि विरोधी टीम ने भी तालियां बजाकर उनका स्‍वागत किया। चोटिल लियोन ने इस दौरान लंगड़ाते हुए करीब 27 मिनट क्रीज पर बिताए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दरअसल, नाथन लियोन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते वक्‍त चोटिल हो गए थे। लियोन की पिंडली में चोट लगी है। चौथे दिन जब टीम को उनकी बल्‍लेबाजी की आवश्‍यकता पड़ी तो वह लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे और दर्द के बाद भी दौड़कर सिंगल निकाला। लियोन ने क्रीज पर लड़खड़ाते हुए बैटिंग की और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन जोड़कर अपनी दूसरी पारी 279 रन पर समाप्त की। लियोन 4 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे।

दर्द के बावजूद 27 मिनट तक की बैटिंग

नाथन लियोन के चोटिल होने के बाद उनके बाकी बचे मैच में नहीं खेलने के कयास लगाए जा रहे थे। चौथे दिन जब लियोन पैड बांधकर कंगारू पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दर्शक भी हैरान रह गए। वह करीब 27 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। उनके इस जोश, जज्‍बे और जुनून की विरोधी खेमे ने भी तारीफ की है। इंग्‍लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल अकाउंट से उनका वीडियो भी शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

भारत को इस 140 किलो के खिलाड़ी से ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक

https://twitter.com/hashtag/EnglandCricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ब्रॉड ने ख्वाजा की पारी का किया अंत

इंग्‍लैंड की टीम को सीरीज में वापसी करने के लिए 371 रन की दरकार थी, लेकिन महज 114 रन पर ही उसने चार विकेट गंवा दिए हैं। आज आखिरी दिन इंग्लिश टीम को 257 रन की जरूरत है। पिछले सीजन में भी इंग्लैंड की टीम ने एजबेस्टन में भारत के विरूद्ध 378 रन का टार्गेट हासिल कर लिया था। आज देखने वाली बात ये होगी कि इंग्‍लैंड सीरीज में वापसी करने में कामयाब होती है या फिर ऑस्‍ट्रेलिया को 2-0 से बढ़त मिलती है।

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंंह को टीम इंडिया में मौका मिलना तय! नीली जर्सी में आए नजर

Hindi News / Sports / Cricket News / हौसले को सलाम… दर्द में भी चोटिल कंगारू खिलाड़ी ने 27 मिनट की बैटिंग, तालियों से गूंजा मैदान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो