27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज नॉटिंघम में खेला जाना है। इस मैच से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट के कारण बाहर हो गए है।

2 min read
Google source verification
cricket

ENG vs IND: सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम आज इस सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में चल रही है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पिछले मैचों में शानदार शतक लगा तक अपने फॉर्म का परिचय दे दिया है। साथ ही कप्तान कोहली ने भी एक मैच में 40 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी। इनके साथ-साथ शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी औऱ हार्दिक पाड्ंया भी अच्छे फॉर्म में है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की कोशिश इस मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए वापसी करने की होगी।

इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका-
मैच आज शाम खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही मेजबान इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट के कारण आज के मैच से बाहर हो चुके है। उनकी जगह पर डेविड मलान को टीम को शामिल किया जा सकता है। यदि मलान को अंतिम एकादश में जगह दी जाती है, वो आज अपना वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। इसकी पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है।

विश्व कप से पहले की तैयारी -
अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है। ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है। भारत की बल्लेबाजी में गहराई है। उसके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा ऊपरी क्रम में शिखर धवन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। रोहित, राहुल और धवन के रहते एक बार फिर कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चुनाव करना सिर दर्द होगा।

हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद-
वहीं इंग्लैंड की बात की जाए तो वह इस सीरीज में सकारात्मक रहते हुए उतरना चाहेगी। उसने आस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। वो सीरीज इंग्लैंड के लिए शानदार रही थी। इसी लिहाज से इंग्लैंड के पास इस प्रारुप में मानसिकर बढ़त भी है। पहला मैच भी उसी मैदान पर है जहां इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे।