भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम से पहला T-20 मैच 49 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में भारत को 26 गेंद शेष रहते 9 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज को 1-1 बराबर कर दिया। दूसरे टी-20 मैच में स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 9 चौके और एक छक्के संग 62 रन की शानदार पारी खेली थी, हालाकि अन्य भारतीय बल्लेबाज मौके का फायदा उठाने में विफल रहे थे।
यह भी पढ़ें
NZ vs SL: टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
हरमनप्रीत कौर के दूसरे टी-20 से बाहर रहने के बाद तीसरे मैच में भी खेलने की संभावना नहीं हैं। ऐसे में भारत अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रही कप्तान के बिना उतरेगा, जिन्होंने अपने पिछले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 अर्द्धशतक ठोके थे। इस कमी को पूरा करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी सीनियर खिलाड़ियों को मध्यक्रम में मजबूती लानी होगी।IND-W vs WI-W के बीच तीसरा T-20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?
IND-W vs WI-W के बीच तीसरा T-20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में 19 दिसंबर दिन गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।IND-W vs WI-W के बीच तीसरे T-20 मैच का प्रसारण कहां किया जाएगा?
IND-W vs WI-W के बीच तीसरे T-20 मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर, जबकि फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है।दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट-कीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर , मिन्नू मणि, राधा यादव। यह भी पढ़ें