क्रिकेट

INDW vs WIW 2nd T20 LIVE Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया जीतेगी लगातार 10वां मुकाबला? जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव

IND Women vs WI Women 2nd T20 Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 17 दिसंबर को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 07:24 pm

satyabrat tripathi

IND Women vs WI Women: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मेजबान टीम से वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी वाली भारतीय महिला क्रिकेट घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौट आई है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 49 रन से करारी शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर दूसरी जीत दर्ज कर ना सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, बल्कि मेहमान टीम पर लगातार 9 टी-20 मैचों से चले आ रहे जीत के क्रम को भी बरकरार रखने पर भी होगी।

भारत और वेस्टइंडीज महिला टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा वेस्टइंडीज टीम पर भारी रहा है। भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है। भारत ने वेस्टइंडीज से कुल 14 मैच जीत हैं जबकि उसे 8 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान के लिए खुशखबरी, लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में लौटा यह करिश्माई गेंदबाज

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा महिला टी-20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा महिला टी-20 मैच 17 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा महिला टी-20 मैच कितने बजे खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा महिला टी-20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे महिला टी-20 मैच भारत में कहां देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा महिला टी-20 मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और वेबसाइट पर की जाएगी।

दोनों टीम इस प्रकार है-

भारत– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकुर, मिन्नु मणि और राधा यादव।
यह भी पढ़ें

आखिरी टेस्ट खेल रहा कीवी गेंदबाज, खास क्लब में जगह बनाने से चूका

वेस्टइंडीज– हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जाइदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक और राशदा विलियम्स।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW 2nd T20 LIVE Streaming: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया जीतेगी लगातार 10वां मुकाबला? जानें कब और कहां देखें भारत में लाइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.