पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 53 रन बनाकर रनआउट हुई। स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह लगातार 5वां अर्द्धशतक है। इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ 62 रन की साझेदारी की। प्रतिका 76 रन बनाकर आउट हुई। यह प्रतिका के वनडे करियर की पहला अर्द्धशतक है।
प्रतिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। हालाकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सकीं। हरमनप्रीत कौर 18 गेंद में 22 रन ही बना सकीं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने हरलीन देओल के साथ 116 रन की साझेदारी की। हरलीन ने वनडे करियर की पहला शतक लगाया। वह 115 रन बनाकर आउट हुईं।
यह भी पढ़ें