क्रिकेट

INDW vs PAKW T20 Highlights: पाकिस्तान को हराकर भी पिछड़ गई टीम इंडिया, 6 विकेट से धूल चटाकर दर्ज की पहली जीत

INDW vs PAKW Score and Highlights: वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज कर ली है।

नई दिल्लीOct 06, 2024 / 07:43 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs PAKW Score and Highlights: रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर वूमेंट टी20 वर्ल्डकप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 105 रन बनाए। 106 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए तो जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली। इस जीत के बावजूद भारतीय टीम अंक तालिका में पाकिस्तान से पीछे है और अभी भी अगले दौर में जाने की संभावना कम नजर आ रही है। ग्रुप A में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम 2 मैच में एक जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।
पाकिस्तान की पारी में तीन विकेट लेने वाली अरुंधति रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ओपनर स्मृति मंधाना को एक बार फिर सस्ते में गंवाया। मंधाना सात रन बनाकर टीम के 18 के स्कोर पर आउट हो गयीं। शेफाली ने फिर जेमिमाह रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी पर भारत को जीत की राह पर डाल दिया। शेफाली 35 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 32 रन बनाकर आउट हुईं। पारी के 16वें ओवर में भारत को फातिमा सना ने दो गेंदों पर दो झटके देकर मैच में रोमांच ला दिया। फातिमा ने जेमिमाह और ऋचा घोष को आउट कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 80 रन कर दिया। जेमिमाह ने 28 गेंदों पर 23 रन बनाये।

हरमनप्रीत को होना पड़ा रिटायर्ड हर्ट

दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और 24 गेंदों में 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। हरमन निदा डार की गेंद को खेलने लेग स्टंप के बाहर गईं, इन साइड आउट खेलने, ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद मिली और अंत में बल्ले का फेस खोलने गईं और संतुलन खो बैठीं, हरमन क्रीज़ पर गिर पड़ीं और अब फ़ीज़ियो आए हैं मैदान पर, आगे की ओर गिर पड़ी थीं हरमन, लेकिन पिछला पैर क्रीज़ में पहुंचाया, ऐसा प्रतीत हो रहा है उनकी गर्दन में खिंचाव आया है। सजीवन सजना ने आने के साथ ही चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाएगी लेकिन अंत के ओवरों में पाकिस्तान ने गति को आगे बढ़ाया। शोभना आशा से दो कैच भी छूटे लेकिन कुल मिलाकर भारत ने पाकिस्तान को एक कम स्कोर पर रोक दिया ।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या की होगी चौथी सीरीज, उनकी कप्तानी में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs PAKW T20 Highlights: पाकिस्तान को हराकर भी पिछड़ गई टीम इंडिया, 6 विकेट से धूल चटाकर दर्ज की पहली जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.