Women’s T20 World Cup 2024 का आयोजन कहां हो रहा है?
महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है। बांग्लादेश में राजनीतिक हालात और हिंसक आंदोलनों की वजह से टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो रहा है।INDW vs NZW का मैच किस मैदान पर खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 4 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।INDW vs NZW के बीच खेले जाने वाला मैच कितने बजे शुरू होगा?
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।INDW vs NZW के बीच होने वाल मैच का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
– भारत में स्पोर्ट्स स्टार टीवी चैनल के अलावा डिज्नी हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, नास्तिक भाटिया (फिटनेस पर निर्भर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल (फिटनेस पर निर्भर), सजना सजीवन।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम- इसाबेल गेज, मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिम्मर, सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, हन्ना रोवे, लेया ताहुहु।