न्यूडीलैंड की कप्तान शोफिया डिवाइन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और सूजी बेट्स 4 रन बनाकर रन आउट हो गईं। स्कोर में अभी 1 रन ही जुड़ा था कि लौरा डाउन को साइमा ठकोर ने पवेलियन की राह दिखा दी। जॉर्जिया प्लिमर और ब्रूक हॉलीडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की। प्लिमर को प्रिया मिश्रा ने आउट किया तो मैडी ग्रीन भी रनआउट हो गईं और न्यूजीलैंड ने 88 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।
हालांकि एक छोर पर ब्रूक जमी रहीं और उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। इसाबेला और ली ताहुहू की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड 230 के स्कोर को पार करने में सफल रही। ब्रूक 96 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने राधा यादव के हाथों कैच करवाया। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 49.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गई।