इंग्लैंड के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहला विकेट महज 20 के स्कोर पर गंवा दिया। जब स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हुईं। फिर जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शेफाली और कप्तान हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई और हरमन 26 रन बनाकर आउट हो गईं।
टीम इंडिया को आखिरी चार ओवर में 65 रन की दरकार थी। ऐसे में शेफाली ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और वह सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गईं। शेफाली ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत का छठा विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। जब कनिका आहूजा 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। पूजा वस्त्राकर 11 और दीप्ति शर्मा 3 रन पर नाबाद रहीं और भारतीय टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी।