भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि ‘कभी-कभी आपकी योजना सफल नहीं हो पाती है। यह खेल का हिस्सा है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस जीत का पूरा श्रेय वह गेंदबाजों को देती हैं। उन्होंने दबाव में भी शानदार गेंदबाजी की। वहीं, फील्डर्स ने भी उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ युवा गेंदबाज खुद जिम्मेदारी लेते हैं। ऐसे में उन पर भरोसा करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
शेफाली वर्मा ने भारत के लिए बनाए सर्वाधिक 19 रन
बता दें कि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पूरी टीम महज 95 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें
पुजारा-शमी की जगह कौन होगा प्लेइंग 11 में शामिल? उपकप्तान का खुलासा!
कप्तान के अलावा कोई नहीं पहुंच सका दहाई के अंक तक
भारत के 96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शाथी रानी महज 5-5 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान निगार सुल्ताना ने 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका और 20 ओवर में पूरी टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ये मैच 8 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें