क्रिकेट

INDW vs AUSW Highlights: आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

INDW vs AUSW Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप A में अपने सभी मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लिया है। दूसरी ओर भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से उम्मीद रखेगी।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 11:27 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs AUSW Highlights: रविवार को वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वे ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दूसरी ओर हार के बावजूद भारतीय टीम की अंतिम 4 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। सोमवार को होने वाले मुकाबले में अगर न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हार जाए और दोनों टीमों का नेट रनरेट भारत से कम रहे तो टीम इंडिया अंतिम चार में पहुंच जाएगी। शारजाह में खेले गए वर्ल्डकप 2024 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए। 152 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 142 रन बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई। हार के बावजूद टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका सिंह ने बैक टू बैक दो झटके दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ग्रैस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा ने पारी संभाली और 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इस दौरान भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े। 12वें ओवर में राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया और मैक्ग्रा को 32 के स्कोर पर चलता किया। 15वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने एश्ले गार्डनर को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले ओवर में दीप्ति शर्मा ने ग्रैस हैरिस को आउट कर दिया। इसके बाद एलिसे पेरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 150 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आखिरी ओवर में गिरे भारत के 4 विकेट

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इससे पहले शेफाली वर्मा 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थीं। जेमिमा रॉड्रिग्स भी सस्ते में पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और भारत की उम्मीदें फिर से जिंदा कर दी। आखिरी 2 ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन बनाने थे। 19वें ओवर में 14 रन आ गए और हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 3 रन बनाए और विकेट गंवा दिए।
ये भी पढ़ें: बाबर-शाहीन ही नहीं इस खिलाड़ी को भी किया गया सीरीज से बाहर, चयनकर्ताओं ने इस वजह से लिया कड़ा फैसला

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW Highlights: आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.