क्रिकेट

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया को इतने रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

INDW vs AUSW, T20 World Cup 2024: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गई है। आज भारतीय टीम ‘करो या मरो’ मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

नई दिल्लीOct 13, 2024 / 05:14 pm

Vivek Kumar Singh

INDW vs AUSW, T20 World Cup 2024: आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मैच वे हार जाते हैं और दूसरी ओर सिर्फ न्यूजीलैंड जीत लेती है तो हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर भारतीट टीम मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है और दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी जीत लेती है तो भी भारत की उम्मीद न्यूजीलैंड के जैसी होगी। इसके बाद जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा वह टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

सेमीफाइनल का पहला समीकरण

चलिए आपको आसान भाषा में सेमीफाइनल का सेनेरिया समझाने की कोशिश करते हैं। ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना तय है बसर्त वे बड़े अंतर ने न हारें। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक कंडिशन में ही बाहर हो सकती है। अगर भारत उन्हें बड़े अंतर से हरा दे और न्यूजीलैंड भी इतने रन से जीत जाए कि उसका नेट रनरेट भी ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो जाए। ऐसे कंडिशन में ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगी और ग्रुप A से भारत के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी।

सेमीफाइनल का दूसरा समीकरण

मान लीजिए भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रन बना लेती है और कंगारू टीम 61 या उससे अधिक रन से माच हार जाती है तो टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरा कंडिशन ये है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा देता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का अंतर 37 रन से अधिक न हो। ऐसे में न्यूजीलैंड का NRR भारत से कम रहेगा और हम सेमीफाइल में पहुंच जाएंगे।

सेमीफाइनल का तीसरा समीकरण

अगर भारतीय टीम मैच हार जाती है और न्यूजीलैंड जीत जाती है तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड के साथ भारत भी अपना मैच हार जाए तो फिर न्यूजीलैंड के हार का अंतर भारत के हार के अंतर से 16 रन कम नहीं हुआ तो भारतीय टीम का नेट रनरेट कम हो जाएगा और हारने के बावजूद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: IPL में अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस कितना होता है, कैसे ऑक्शन तक पहुंचता है कोई गुमनाम चेहरा, जानें पूरी डिटेल्स

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया को इतने रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.