दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक तीनों मुक़ाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है और उनकी सेमीफ़ाइनल में जगह लगभग पक्की है। ऑस्ट्रेलिया का भारी भरकम शीर्ष क्रम है, ऐसे में मध्य क्रम को कुछ अधिक करने को नहीं मिला है। पिछले मैच में भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनके मध्य क्रम ने रन नहीं बनाए थे।
हरमनप्रीत पर रहेगी नज़र
हरमनप्रीत ने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस मैच में 27 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए थे। अब क्योंकि मामला नेट रन रेट का है, तो पहले तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को न केवल हराने को देखेगी बल्कि नेट रन रेट में न्यूज़ीलैंड से आगे भी बढ़ना चाहेगी।
INDW vs AUSW के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
INDW vs AUSW के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैक्ग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, ऐलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, ताएला व्लेमिंक और जॉर्जिया वेयरहम।